बिहार के अररिया में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान इलेक्शन ड्यूटी में तैनात एक जवान की मौत से हड़कंप मच गया है. मामला जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड का है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैचेली बूथ संख्या 49, 50, और 51 पर इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा ?
मृतक जवान की पहचान सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर गांव निवासी राम आशीष साह के 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र साह के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा है. होमगार्ड जवान के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि मृत होमगार्ड जवान 1989 बैच के थे. वह कटिहार में दूसरे चरण का चुनाव कराने के बाद अररिया में तीसरे चरण की वोटिंग करवाने गए थे.मंगलवार सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा. सहयोगी जवानों उन्हें पलासी सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मृत होमगार्ड जवान के परिजन को दे दी गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.