लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अब बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग का फार्मूला बदल गया है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी की पार्टी VIP अब महागठबंधन का हिस्सा बन गई है. लालू-तेजस्वी की पार्टी RJD ने विकासशील इंसान पार्टी को अपने कोटे से तीन सीट देने का ऐलान कर दिया है. यानी अब RJD 26 सीटों पर नहीं बल्कि 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी की पार्टी VIP को गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीट RJD ने अपने कोटे से दी है. शुक्रवार को RJD प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. साथ ही तेजस्वी ने आगे विधानसभा चुनाव में भी सहनी को सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
RJD-VIP की डील
शुक्रवार को पटना में RJD के बिहार प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के साथ हमारा गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है बल्कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे और NDA का सामना करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मुकेश सहनी ने बड़ा निर्णय लिया है तो हमने भी इन्हें साथ लेकर चलने का फैसला लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्णय के अनुसार गोपालगंज, झंझारपुर और पूर्वी चंपारण मुकेश सहनी के खाते में दिए गए हैं. 2019 में मुकेश सहनी खगड़िया से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार मिली थी. निषाद बहुल मुजफ्फरपुर से अजय निषाद दो बार और उनके पिता कैप्टन जयनारायण निषाद कई बार सांसद रहे.