लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार बीजेपी एक बार फिर इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग के पास पहुंची है. बीजेपी की तरफ से EC को एक पत्र लिखा गया है.इस पत्र में दो अधिकारीयों के पक्षपात करने की बात कही गई है.ख़बरों की माने तो बीजेपी की तरफ से इस पत्र में कहा गया है की सारण के दो अधिकारी राजद के प्रत्याशी यानी लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की पक्ष में काम करते हैं. बीजेपी ने राजद पर आरोप लागते हुए कहा है की सोनपुर के एसडीपीओ और एसडीएम की तरफ से जो भी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है उसमे पक्षपात हो रहा है.
बता दे की बिहार बीजेपी इकाई की तरफ से दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त को इस मामले में शिकायत की गई है.वही बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सारण के जिला निर्वाची पदाधिकारी को भी इस मामले में शिकायत की गई है.बताते चले की इस पत्र में यह साफ़ आरोप लगाया गया है की उक्त दोनों अधिकारी लोकसभा चुनाव में राजद के पक्ष में काम कर रहे हैं . बिहार बीजेपी की तरफ से इस पत्र में चुनाव आयोग से पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द करवाई करने की मांग भी कर दी है.