बिहार में आखिरकार महागठबंधन के अंदर सीटों का बटवारा हो गया है. महागठबंधन में जो पेंच फसहुआ था वो सुलझ गया है.लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी ख़तम हो चुकी है और अब सीतोब का भी बटवारा हो गया है.बता दे की महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग हुआ जहां अब कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं. वही राजद ने अपने पास 26 सीटें रखी हैं.इसके अलावा वामदलों में सीटों को बांटा गया है जहां माकपा को खगड़िया से सीट दिया गया है,वही CPI को बेगूसराय और भाकपा माले को आरा नालंदा, काराकाट के सीट दिया गए हैं.