लोकसभा जैसे -जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी अपना मास्टरस्ट्रोक खेलती जा रही है.एक-एक कर कर ऐसे कई राजनीती में बदलाव बीजेपी की वजह से देखने को मिल रहे है .बता दे की इस बीच बीजेपी ने एक और बड़ा दावा कर दिया है.बता दे की बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जीत को पक्की करने में लगी लगी है.इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यदा पार्टियों को बीजेपी अपने साथ करने में लग गई है . ख़बरों की माने तो लोकसभा सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य यानी की महाराष्ट्र पर बीजेपी ने अब अपनी पैनी नज़र बना ली है.असल में भाजपा ने लोकसभा में को 370 प्लस सीटें जीताने का लक्ष्य बनाया है ऐसे में महाराष्ट्र एक अच्छा आप्शन बीजेपी के पास है .खबर ये सामने आ रही है की आज मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने राज ठाकरे से करीब एक घंटे की मुलाकात की है .जिसके बाद राजनीती में ये बयान बाज़ी होना शुरू हो गया है की राज ठाकरे की पार्टी के एनडीए के साथ जुड़ सकती है.बता दे की अगर ऐसा कुछ होता है तो इंडिया अलायन्स को बड़ा नुक्सान झेलना पड़ सकता है.