दिन भर चले धार्मिक अनुष्ठान के बाद रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को सुसज्जित रथ पर सवार करके मौसी बड़ी लाया गया है। मौसी बड़ी में भगवान 9 दिनों तक विश्राम करेंगे।
भक्तों ने रस्सी के सहारे रथ को खींचकर मुख्य मंदिर से मौसीबाड़ी तक लाया।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक कल्पना सोरेन,राजेश कच्छप और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई गणमान्य और आम लोगों ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और राज्य के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। रथ यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर से बाहर भगवान की एक झलक पाकर हर कोई अपने आप को धन्य और अहो भाग्यशाली महसूस कर रहा था।