Daesh NewsDarshAd

क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर फैंस का उमड़ा हुजूम

News Image

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज रांची पहुंचे. जहां उनके आगमन को लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें कि, सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी रांची पहुंचीं हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के रांची आने को लेकर कहा जा रहा कि, सचिन तेंदुलकर युवा इंडिया नाम की संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची पहुंचे हैं. मालूम हो कि युवा इंडिया संस्था झारखंड के आदिवासी और गरीब बच्चों को फुटबॉल सिखाती है और उन्हें विशेष ट्रेनिंग देती है.

वहीं, रांची पहुंचने के बाद वे मीडिया से मुखातिब भी हुए. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि, वह एक फाउंडेशन के कार्यक्रम के लिए रांची पहुंचे हैं. जो झारखंड के छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल और अन्य खेलों का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाने का काम करती है. वे ऐसे बच्चों से मिलने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रांची पहुंचे हैं ताकि आने वाले दिनों में सभी बच्चे देश के लिए बेहतर खिलाड़ी बन सकें. 

यह भी बता दें कि, सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ भी देखी गई. इसे संभालने के लिए जिला प्रशासन को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी. हालांकि, रांची एयरपोर्ट से सचिन सीधे ओरमांझी के लिए रवाना हो गये. एयरपोर्ट पर पहले से ही रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे. यह भी बता दें कि, सचिन तेंदुलकर आज शाम तक रांची के ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उसके बाद वह रांची से रवाना हो जायेंगे.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image