Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बांका में नाबालिग के साथ लव सेक्स शादी और धोखा..

Love sex marriage and deception with a minor in Banka

BANKA-अक्सर बिना कुछ सोचे समझे कई लड़कियां किसी लड़के से प्रेम कर अपने मां बाप की मर्जी के खिलाफ शादी कर लेती है। बाद में उन्हें काफी पछताना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में सामने आया है।यहां एक प्रेमी अपनी नाबालिक प्रेमिका से शादी करने के 15 दिन बाद ही बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।जिसके बाद किशोरी गुहार लगाने के लिए थाना पहुंच गई।


 सूचना के बाद किशोरी के परिजन भी मौके पर थाना पहुंच गए।जिसके बाद पुलिस के समक्ष आपबीती सुनाते हुए आवेदन दिया।पुलिस को दिए आवेदन में किशोरी के पिता ने कहा है कि तीन जून को मेरी 15 वर्षीय पुत्री घर से बहियार गई हुई थी।जिसके बाद वापस लौटकर घर नहीं आई।पूछताछ के क्रम में पता चला कि नवादा थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव निवासी पप्पू प्रसाद सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने मेरी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है।इसके बाद लड़के के घर पर कहने के लिए गए तो उल्टे ही गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। इस दौरान पता चला कि गुलशन ने मेरी पुत्री को अपने साथ पानीपत लेकर फरार हो गया है। जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी भी कर ली है। इसके बाद अचानक शादी करने के बाद गुलशन किशोरी को अपने साथ घर जाने की बात कह कर पानीपत से रवाना हुआ।  जगदीशपुर चौक के पास बस से उतरने के बाद लड़के ने किशोरी को उक्त जगह रुकने के लिए बोला और वहां से लड़का फरार हो गया।काफी देर के बाद जब लड़का वापस नहीं आया तो किशोरी ने इसकी सूचना घर वालों को दी।इसके बाद स्थानीय  थाने पहुंचकर पीड़ित किशोरी एवं घर वालों ने न्याय और सुरक्षा का गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

 इस मामले पर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


बांका से  दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp