जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है. कई तरह की गतिविधियां सियासत में देखने के लिए मिल रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ गई है. आरजेडी को जहां एक ओर कड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू गदगद दिख रही है. दरअसल, आरजेडी नेता लवली आनंद जेडीयू का दामन थामने वाली हैं. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल होंगी.
लड़ सकती हैं लोकसभा का चुनाव
वहीं, जेडीयू में शामिल होने के साथ ही यह भी खबरें सुर्खियों में है कि, लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन, उन्हें टिकट कहां से मिलेगा यह अब तक कंफर्म नहीं हो पाया है. बता दें कि, लवली आनंद, बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं. लवली आनंद राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं. उनके पति आनंद मोहन भी पूर्व सांसद रह चुके हैं, जबकि इनका बेटा चेतन आनंद भी विधायक हैं. ऐसे में लवली आनंद की जेडीयू में एंट्री से इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पार्टी लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है.
पार्टी ऑफिस में तैयारियां जोरों पर
इधर, लवली आनंद की जेडीयू की सदस्यता को लेकर पार्टी दफ्तर में तैयारियां जोरों पर है. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में लवली आनंद पार्टी का दामन थामेंगी. लवली आनंद के जेडीयू में शामिल होने को लेकर बिहार के सियासी गलियारों पहले से ही अटकलें थीं क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद विधानसभा में विश्वासमत के दौरान उनके बेटे चेतन आनंद जेडीयू खेमे में जाकर बैठ गए थे. जबकि चेतन आनंद आरजेडी से विधायक थे. ऐसे में लवली आनंद से जुड़ी इस खबर के बाद हलचलें और भी ज्यादा तेज हो गया है.