Join Us On WhatsApp

प्रेमी-प्रेमिका शादी के बाद कर रहे मस्ती, परिवार वालों के बीच शुरु हुआ खूनी खेल..

Lovers are having fun after marriage, bloody game going on b

Desk - लव मैरिज की वजह से खूनी खेल खेला गया है.घटना नालंदा जिले चिकसौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस गांव का एक युवक और युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे, पर परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनो ने प्रेम विवाह कर लिया. 

इससे नाराज युवती का भाई हथियार लेकर युवक के घर पहुंच गया . इस मुद्दे पर युवक और युवती के भाई के बीच विवाद हुआ और युवती के भाई ने युवक के भाई को गोली मार दी.युवक गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

 वह सूचना के बाद मौके पर पहुंची चिकसौरा थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp