Daesh NewsDarshAd

दिल्ली से लेकर पटना तक घट घए LPG सिलेंडर के दाम, नए साल से पहले मिला गिफ्ट

News Image

अब से कुछ ही दिनों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच साल शुरु होने से पहले ही देशवासियों को तोहफा मिल गया है. दरअसल, दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं. इसके साथ ही ये नए रेट आज ही यानि कि 22 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया है. आपको बता दें कि, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये की कमी कर दी गई है. लेकिन, यहां गैर करने वाली बात यह है कि, केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम को ही सस्ता किया गया है. जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है   

आज ही से नए रेट हुए लागू

बता दें कि, आज से ही दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा जो कि इससे पहले 1796.50 रुपये में मिल रहा था. बात कर लें, अन्य शहरों की तो कोलकाता में यही 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया है. एक दिसबंर से कल तक यह 1908 रुपये में बिक हा था। मुंबई में अब यही सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेंगे. इधर, चेन्नई में आज से एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे. बता दें एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे. इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था.

नहीं बदले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

अब बात कर लें घरेलु गैस सिलेंडर की तो, आपको याद होगा कि रक्षाबंधन के दौरान यानि कि 30 अगस्त 2023 को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कमी कर दी गई थी. जिसके बाद से अब तक घरेलु गैस सिलेंडर के दाम ना बढे और ना ही घटे हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image