Daesh NewsDarshAd

एक बार फिर महंगे हुए एलपीजी सिलेंडर, जान लीजिए अब क्या है नया रेट....

News Image

देश में लोकसभा का चुनाव होने में अब से बस कुछ महीने ही शेष रह गए हैं. लेकिन, इससे पहले ही देश की जनता को करारा झटका लगा है. दरअसल, एक बार फिर से लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. चुनाव को लेकर अभी तो तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ था कि एलीपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए गए. एक बार फिर से लोगों की पॉकेट ढीली होने वाली है. बता दें कि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानि कि एक मार्च को एलपीजी से लेकर एटीएफ तक के रेट को लेकर अपडेट दिया है. इसी के साथ आज से दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ गए हैं. 

25.50 रुपये और महंगे मिलेंगे

इस बीच आपको बता दें कि, अब से एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये और महंगे मिलेंगे. कोलकाता में यह बढ़ोतरी 24 रुपये की हुई है तो वहीं चेन्नई में 23.50 रुपये की. आज एलपीजी के रेट में यह अहमदाबाद, मेरठ, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ,आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है. हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि, रेट केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के बढ़े हैं. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को पिछले साल के अगस्त से मिली राहत बरकरार है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

विभिन्न शहरों में सिलेंडर के रेट

वहीं, बात करें विभिन्न शहरों में सिलेंडर के रेट की तो, आज कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1769.50 रुपये की जगह 1795 में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर 1887 रुपये की जगह अब 1911 का हो गया है. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1749 और चेन्नई में 1960 रुपये का हो गया है. आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1817.5 रुपये की जगह अब 1843 रुपये का मिलेगा. 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 1818 रुपये में मिलेगा. लखनऊ में यह 1883 रुपये के बजाय अब 1909 रुपये का हो गया है. इधर, आज से यह सिलेंडर इंदौर में 1901 रुपये में मिलेगा जो कि पहले 1876 रुपये में मिलता था.

घरेलू सिलेंडर का नहीं बदला रेट

तो विभिन्न शहरों में रेट बढ चुके हैं. इधर, घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है जिसके कारण गृहणियों ने राहत भरी सांस ली है. बता दें कि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये. मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है. बता दें, आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे. एक मार्च 2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे. इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया था जो अब तक कायम है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image