9 दिनों की पूजा के बाद आज माँ की विदाई हो रही है और मां की विदाई भी अनोखे ढंग से हो रही है बंगाली समुदाय में सिंदूर खेल रस्म होता है जिसके साथ मां की विदाई होती है राजधानी के कई बंगाली पूजा पंडालो में आज मा की विदाई हो रही है और राजधानी के ही कंकड़बाग में मां की विदाई बंगाली समुदाय की महिलाएं कर रही है सिंदूर खेल कर एक दूसरे को बधाई देकर और पारंपरिक नृत्य कर मा को विदाई दे रही है