Daesh NewsDarshAd

भाकपा माले रुपौली उपचुनाव में हारपर की महागठबंधन से समीक्षा करने की मांग

News Image

बिहार की रुपौली में हुए विधानसभा के उपचुनाव परिणाम आने के बाद भाकपा माले ने महागठबंधन सरकार से बड़ी मांग की है। इसके साथ ही भाजपा पर जोरदार हमला किया है।भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पूरे देश में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा महज दो सीटें जीत पाई। जो यह साबित करता है कि देश की जनता का मूड भाजपा के खिलाफ है।इंडिया गठबंधन ने इस उपचुनाव में भाजपा से कई सीटें छीन ली हैं।लोकसभा चुनाव में 240 की संख्या पर सिमट गई।भाजपा बेहद शर्मनाक तरीके से अपनी पुरानी नीतियों को ही जारी रखे हुए है, जबकि देश की जनता ने नीतियों में बदलाव का जनादेश दिया था। उन्होंने आगे कहा कि रूपौली विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार की हार गंभीर समीक्षा की मांग करती है. पूर्णिया लोकसभा चुनाव के समय से ही पूरा मामला इंडिया गठबंधन के खिलाफ जा रहा है. इस बार 2020 की तुलना में गठबंधन उम्मीदवार को लगभग 11 हजार कम वोट आए हैं. बिना समय गंवाए इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image