लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों के पांचवे चरण में कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के निकट एक मतदान केन्द्र पर भाजपाइयों द्वारा बूथ कब्जा किये जाने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के वहाँ पहुंचने पर जिस प्रकार का अभद्र व्यवहार उनके साथ किया गया उससे आस-पड़ोस के क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। यद्यपि पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित कर उसे तितर-बितर कर दिया, परंतु आज प्रातः ही आक्रोशित भाजपाइयों ने चाय दुकान पर बहसा-बहसी में धांय-धांय गोलियाँ दाग कर तीन राजद समर्थकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसमें से एक चंदन की मृत्यु तत्काल हो गयी, दूसरे को गंभीर अवस्था में पटना मेडिकल कॉलेज हस्पताल भेज दिया गया और तीसरे को छपरा सदर अस्पताल। हत्या में इस्तेमाल रायफल के साथ स्थानीय भाजपा नेता दिवंगत जयनारायण सिंह सोलंकी के पुत्र रामाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्यों की खोज जारी है। घटनास्थल पर पुलिस और सैन्यबल की तैनाती बड़े पैमाने पर की गयी है और स्थिति नियंत्रण में है। मगर मृतकों/घायलों के परिजनों के साथ-साथ दोनों तरफ गंभीर तनाव का सनसनीखेज माहौल व्याप्त है।ऐसा लगता है कि विगत पांचों चरणों के चुनावों में अपने गिरते ग्राफ और चुनावों में आसन्न पराजय के मद्देनजर भाजपा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसा का सहारा लेने का मन बना लिया है। छपरा की उक्त घटना इसकी एक बानगी पेश करता है। इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है।भाकपा सचिवमंडल ने आशंका व्यक्त की है कि आगामी छठे और सातवें चरण के चुनावों के दौरान भाजपाई हिंसा का सहारा ले कमजोर वर्गों के आम मतदाताओं को भयाक्रांत कर बूथों पर कब्जा करने की हर संभब साजिश रचेंगे करें।