देशभर में नीट यूजी परीक्षा मामले को लेकर बवाल मचा है ऐसे में भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने गंभीर आरोप एनडीए पर लगाया है ।संदीप सौरभ ने कहा है की नीट यूजी की परीक्षा में धांधली होने का प्रमाण मिला है बावजूद केंद्र सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है जो कि यह साबित करता है कि यह पूरा खेल एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। संदीप सौरभ ने कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ।चुकी लगातार देश भर में हो रहे प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली का मामला सामने आ रहा है और ऐसे में एन टी ए के द्वारा जो परीक्षा आयोजित करवाई गई थी उसमें कई तरह के धांधली की बात सामने आई है ।एक और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा एनडीए जैसी एजेंसी को क्लीन चिट दे दिया जाता है तो वह ही दूसरी ओर ईओयू की टीम के द्वारा लगातार इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां कर पूछताछ की जा रही है इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय जांच की मांग भाकपा माले ने किया है संदीप सौरभ ने कहा है कि यदि सरकार जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो भाकपा माले सड़क से सदन तक अपनी आवाजों को बुलंद करेगी और देश के छात्र और युवाओं को न्याय दिलाने का काम करेगी।