Daesh NewsDarshAd

नवादा की घटना पर माले ने सरकार को घेरा

News Image

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती पर आग्नेयास्त्रों से लैस नंदू पासवान अपराधी गिरोह द्वारा हमले, आगजनी और पशु संपदा की लूट की भयावह घटना की कड़ी भर्त्सना की है. कहा कि भाजपा-जदयू शासन में दबंगों-ठेकेदारों का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है. गया से लेकर नवादा तक दलित समुदाय खासकर मुसहर लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह विडंबना ही है कि उस इलाके के कद्दावर नेता माने जाने वाले जीतनराम मांझी आज केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन दलितों पर हमले की घटनाएं कम होने की बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.घटना की जानकारी मिलते ही माले के पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल स्थानीय पार्टी नेता का. भोला राम के नेतृत्व में एक जांच दल घटनास्थल पर पहुंच लोगो से घटना की जानकारी ली। माले जांच दल ने कहा है कि उक्त गांव की 15 एकड़ 59 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर कुल 80 परिवार (67 घर मुसहर, 12 घर रविदास व एक घर रमानी) बसे हुए हैं. ये लोग कुछ जमीन पर खेती का भी काम करते हैं. स्थानीय ठेकेदार और इलाके की सामंती ताकतों से गठजोड़ रखने वाला नंदू पासवान की लंबे समय से इस जमीन पर निगाह रही है. जमीन पर कब्जा करने के ही उद्देश्य से उक्त गिरोह ने आग्नेयास्त्रों से लैस होकर बीती रात दलित टोले पर हमला किया. बमबाजी की गई, कई राउंड गोलियां चलाई गईं, लोगों से मारपीट की गई और फिर पेट्रोल-डीजल छिड़ककर कई घरों में आग लगा दी गई. घटना से आहत 35 वर्षीय अनिल मांझी की हृदयाघात से मौत हो गई.जांच दल ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है।कहा कि मुफस्सिल थाना घटनास्थल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है. 112 नंबर पर फोन करने पर लगभग 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची, तबतक अपराधी अपने कारनामे को अंदाज दे चुके थे. इस कारण इस घटना में पुलिस की संलिप्तता की संभावना दिख रही है.भाकपा-माले ने बिहार सरकार को चेताया है कि दबंगों के बढ़े मनोबल पर रोक लगाए. कमजोर लोगों के हक-अधिकार व जीवन की रक्षा में सरकार व प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही का करारा जवाब बिहार की जनता उन्हें आने वाले दिनों में देगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image