बिहार सरकार होम डिलीवरी बालू भेजेगा इस पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा बालू मित्र को बहाल करेंगे जो भी आवश्यकता अनुसार जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनको सरकार बालू मित्र के माध्यम से होम डिलीवरी करेगी यह अच्छा नीति अच्छी इससे बालू माफिया पर रोक लगेगा जेडीयू जनता दरबार में फरजादी के नहीं पहुंचने पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा उसका कारण है कि वह अनुमंडल स्तर पर ही उनका काम हो जाता है जो सीरियस मामला होता है वही फरियादी यहां पहुंचता है ।शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा पूरे इलेक्शन में लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा एक भी शराब माफिया का नहीं चला इतना ही नहीं जो भी शराब माफिया शराब का धंधा करते थे या तो डर से भाग गए जो एक तो बचे हुए हैं उन पर कार्रवाई होती है इसमें कोई माफी नहीं होता ।शराब माफिया पर नया एक्शन लेने के मामले पर मंत्री ने कहा कि एक प्लान तैयार हो रहा है शराब माफिया के बीच में हरकंप मच जाएगा। राजद के द्वारा आरोप लगाने पर शराब माफिया पोषित होते हैं सरकार के मंत्री ने कहा कि राजद खुद देख की कौन शराब माफिया को प्रोत्साहित करते हैं बालू माफिया और शराब माफिया कौन है वह खुद देखें ।जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के द्वारा साधे जा रहे हैं निशाने पर मंत्री ने कहा जातीय गणना हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इस देश में जितने भी राज्य हैं सब राज्य को दिखा दिया कि नीतीश कुमार स्वयं अपने बलबूते कम संसाधन में जाति जनगणना को कर करके उसको लागू करने का काम किया और संसद में जो बहस चल रहा है राहुल गांधी जो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं उनके ही समय में ही जातिगत जनगणना की बात चली थी लेकिन वह कराया नहीं अब वह जनता के बीच में भरम फैलाने के लिए अपना मुद्दा बना रहे लेकिन देश की जनता बिहार की जनता समझ चुकी है राहुल गांधी से कुछ होने वाला नहीं है जो करेगा बिहार का नीतीश कुमार ही और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया आदेश पर मंत्री अपने सदन कहा सरकार इस मामले को देख सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार देखेगी। राहुल गांधी बोल रहे हैं कि देश में डर का माहौल है इस पर मंत्री ने कहा जनता के बीच में जाकर अपने डर की समस्या का निदान कर सकता है ना कि सदन में जनता भी है जनता ही डर का निदान कर सकती है देश की जनता के बीच जाएं उनका डर खत्म हो जाए जनता के बीच नहीं जाएंगे हवा हवाई फायरिंग करेंगे या संसद में बात करेंगे कहीं को डर का माहौल नहीं वह अपने मन से बोल रहे हैं जनता को गुमराह कर रहे हैं तुष्टिकरण के राजनीति कर रहे हैं विपक्ष के द्वारा करप्शन को लेकर सरकार को घेरने पर मंत्री ने कहा जो भी भ्रष्टाचारी है चाहे हम भी रहे चाहे कोई भी रहे बक्से नहीं जाएंगे भ्रष्टाचारियों के रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई हो रही है जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा यह कहने की उन्हें जदयू भाजपा नहीं जिताया है पर मंत्री ने कहा जो आरोप लगाए है जनता ने नकारा है न कि जेडीयू और बीजेपी के लोग।