Daesh NewsDarshAd

मगध कमिश्नर के सचिव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, स्थिति गंभीर..

News Image

Jahanabad -खबर जहानाबाद जिले से है. यहां पटना गया एन एच 83 के मई गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मगध आयुक्त के सचिव सुशील कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सचिव सुशील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

बताया जाता है कि मगध आयुक्त के सचिव सुशील कुमार और उनके ड्राइवर गया से आ रहे थे कि अचानक ड्राइवर को आंख लग गई जिसके कारण सचिव का वाहन सड़क के किनारे पलट गया जिसमें ड्राइवर एवं सचिव गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए उनको बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया ।

 मौके पर पहुंचे एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सचिव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनका इलाज किया जा रहा है घटना कैसे हुई इसे पता लगाया जा रहा है. वहीं स्थानीय अमरजीत कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार से वाहन चल रहा था जिसके कारण सड़क दुर्घटना हो गया दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

  जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image