Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रंगे हाथ पकड़े गए महाराजगंज के DCLR और उनके किरानी बाबू..

Maharajganj DCLR and his  clerk caught red handed

Desk - भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के  डीसीएलआर राम रंजन और उनके किरानी संतोष को 20 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

 मिली जानकारी के अनुसार DCLR ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और पैसा न मिलने पर जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था, उसका मालिकाना हक़ विरोधी पार्टी को देने की धमकी दी थी। इसके शिकायत विशेष निगरानी से की गई थी. जांच पड़ताल के बाद इस संबंध में कांड संख्या 3/24 धारा 7 PC Act के तहत दर्ज किया है।  डीसीएलआर के साथी उनके कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार द्वारा कार्रवाई की गई है. डीसीएलआर से पूछताछ भी की गई है और उनके आवास से कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp