मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बीते दिन एक महिला और तीन बच्चों की हत्या मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतिका के पति को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजी है और थाना में बुलाया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को फ़िलहाल जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी आमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने ही मृतिका के पति को फोन कर बताया था कि महिला और बच्चे उसके पास हैं। इसके साथ ही टेक्निकल जांच में दोनों के बीच फोन पर बातचीत और सोशल मीडिया संपर्क के सुराग मिले थे।
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर में हुई बर्बादी के बावजूद बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार देखे जा रहे...
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार आमोद से पूछताछ कर रही है और जरूरत पड़ने पर उसे फिर से रिमांड पर लिया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस ने मृतिका के पति को फिर से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि बीते 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर के सिपह्पुर बखरी से एक महिला ममता कुमारी और उसके तीन बच्चे लापता हो गए थे जिनक शव 15 जनवरी को चंदवारा पुल के समीप बूढी गंडक नदी से बरामद किये गए थे। महिला के लापता होने के दो दिन बाद उसके पति ने अहियापुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें - बिहार में सूखे नशे का कारोबार जोरों पर, पश्चिम चंपारण में...