तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है.ईडी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तीसरी बार समन जारी किया है साथ ही 28 मार्च दिल्ली में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.एक तरफ जहां लोक्स्बह अचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है वही दूसरी तरफ ईडी ने कृष्णानगर से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को तलब कर दिया है.
बता दे की अभी बीते कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने कोलकाता स्तिथ तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा के घर के साथ कई और जगहों पर तलाशी की थी.बताते चले की फेमा मामले में ईडी ने महुआ मोइत्रा को कल यानी 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताते चले की एक तरफ जहां महुआ मोइत्रा को ईडी ने कल तलब किया है वही दूसरी तरफ आज उनके सहयोगी सुहान मुखर्जी से दिल्ली में ईडी पूछताछ कर रही है.