Join Us On WhatsApp

'मैं सुभाष के साथ रहना चाहती हूं...', पहले प्यार.. फिर विवाह और अब धोखा... युवती ने काटी हाथ की नस...

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा गांव में प्रेम विवाह के बाद धोखा खाने से व्यथित एक शादीशुदा युवती ने मंगलवार को अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ हालत में वह सीधे रजौन थाना पहुंच गई।

Main Subhash ke sath rehna chahti hoon...', Pehle pyaar.. fi
युवती ने काटी हाथ की नस- फोटो : Darsh News

Banka : बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा गांव में प्रेम विवाह के बाद धोखा खाने से व्यथित एक शादीशुदा युवती ने मंगलवार को अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ हालत में वह सीधे रजौन थाना पहुंच गई। थाने परिसर में अचानक गिरी युवती को पुलिस ने तत्काल उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन भेजा। चिकित्सकों ने बताया कि, अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।


जानकारी के अनुसार, बाराहाट थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय पार्वती कुमारी की पहली शादी ललमटिया निवासी जमपुरी राम से हुई थी, जिससे उसे दो बच्चे भी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी जान-पहचान रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हरा निवासी सुभाष राय से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और एक साल तक संबंध बनाए और बाद विवाह कर लिया।


लेकिन, विवाह के कुछ ही दिनों बाद सुभाष ने पार्वती को घर से निकाल दिया और साथ रखने से इनकार कर दिया। पार्वती का कहना है कि, वह हर हाल में सुभाष के साथ रहना चाहती है, अन्यथा आत्महत्या कर लेगी। इसी कारण उसने आत्महत्या की नीयत से नस काट ली और थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।


रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि, पीड़िता द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar news : ई-रिक्शा की ठोकर से घर के सामने खेल रही बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम https://darsh.news/news/Bihar-news-E-rickshaw-ki-thokar-se-ghar-ke-saamne-khel-rahi-bacchi-ki-maut-parivaar-mein-macha-kohram-423974

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp