मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक घर में आग लगने से 5 लोगों की जिन्दा जल कर मौत हो गई जबकि पांच अन्य बुरी तरह से झुलस गए। सभी पांच लोग अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना मुजफ्फरपुर के मोतीपुर वार्ड संख्या 13 की है जहाँ बीती रात एक घर में आग लग गई। आग लगने के बाद जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक सबको अपनी चपेट में ले लिया और भी लोग झुलस गए। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य झुलस गए। आनन फानन में लोगों ने सभी को अस्पताल पहुँचाया जहाँ जख्मी लोग जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी थी जिसके बाद इतनी बड़ी घटना घटी। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारीं ने बताया कि मरने वाले में दो बच्चे, उनके माता पिता और एक अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घर में सभी लोग सोये हुए तभी आग लग गई जिससे उन्हें पता नहीं चला और आग ने भयंकर रूप ले लिया और इतनी बड़ी घटना घटी। घटना को लेकर लोगों ने बताया कि बीती रात गेना शाह के घर में अचानक आग लग गई। जब काफी धुआं उठने लगा तब लोगों को पता चला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें - पटाखा फोड़ मनाया मैथिली की जीत का जश्न तो पड़ोसी ने कर दी पिटाई, अररिया में भारी बवाल...
घटना में ललन कुमार गुप्ता, उनकी मां शुशीला देवी, पत्नी पूजा कुमारी और दो बेटी सृष्टि कुमारी और गोली कुमारी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लालबाबू प्रसाद, पुष्पा देवी, साक्षी कुमारी, माला देवी और मुकेश कुमार झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबको अस्पताल पहुँचाया। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं घटना से पुरे इलाके में मातम का माहौल हो गया।