बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां निर्मली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंस गई और वहीं 2 लोग दब गए. आनन-फानन में जेसीबी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. बता दें कि, रेलवे की तरफ से खुदाई का काम किया जा रहा था. गड्ढे करवाए जा रहे थे.
लेकिन, अचानक यह हादसा हो गया. एकाएक मिट्टी धंस गई और 2 मजदूर दब गए. आनन-फानन में जेसीबी और अन्य मजदूरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, इस पूरे घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, स्थानीय लोग रेलवे की तरफ से दी जाने वाली सेफ्टी पर सवाल उठा रहे हैं.
उनका कहना है कि, मजदूरों से काम लिया जा रहा था ऐसे में उनकी सेफ्टी का ख्याल रेलवे को होना चाहिए था. लेकिन, ऐसी व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद दोनों मजदूरों को निकाल लिया गया है. दोनों को निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत स्थिर है तो वहीं दूसरे की गंभीर बताई जा रही है.