Join Us On WhatsApp

STF की बड़ी कार्रवाई, 4 तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन किया बरामद

Major action by STF, 4 smugglers arrested and huge amount of

Motihari : बिहार STF की विशेष टीम और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नारकोटिक व्यापार में शामिल चार हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर में शामिल नन्द लाल कुमार, उमेश महतो, विवेक कुमार, महेन्द्र साह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस तस्कर के पास से 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हीरोइन, 1 कार, 4 मोबाइल बरामद किया। बता दें कि, तस्कर मणिपुर से हिरोइन का खेप लाकर मोतिहारी में हीरोइन का तस्करी करते थे। इस कांड में मणिपुर की एक महिला सहित कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp