Join Us On WhatsApp

मधुबनी में बड़ा सड़क हादसा, 2 की मौत

Major road accident in Madhubani, 2 dead

DESK- बड़ी खबर बिहार के मधुबनी जिले से है जहां एक बड़े सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 यह हादसा मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर नहर पुल की है. हादसे के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया  कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे  और चालक बाइक को तेज गति से भगा कर रहा था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर नहर में गिरी। गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि ऊपर से गिरने की वजह से दो युवकों की मौत चुकी है, वहीं तीसरा युवक बेहोश हो गया है। 

घायल को तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


 हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया. वही थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp