Daesh NewsDarshAd

नवादा कांड के खिलाफ 23 सितंबर को माले करेगी राज्य व्यापी आंदोलन

News Image

नवादा में दलित बस्ती को जलाने के विरोध में  नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ भाकपा-माले ने कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।पुतला दहन जुलूस माले बिहार राज्य स्थायी समिति सदस्य व ऐक्टू नेता रणविजय कुमार,माले पटना महानगर स्थायी समिति सदस्य सह कंकड़बाग एरिया सचिव पन्नालाल सिंह, अनुराधा देवी,डॉ प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में नीतीश-भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। पुतला दहन के उपरांत लोगो को माले राज्य स्थायी समिति सदस्य सह ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने संबोधित करते हुए नीतीश-भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और नवादा कांड के लिए सत्ता पक्ष से जुड़े भूमाफियाओं-दबंगो को जिम्मेदार ठहराते हुए सत्ता पक्षीय अपराधियों दबंगो पर नकेल कसने,जेल में डालने की मांग किया उन्होंने पुलिस की अपराधी पक्षीय भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए नवादा के एसपी पर कठोर कार्रवाई की मांग किया साथ ही पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने की भी पुरजोर मांग किया।उन्होंने कहा कि भाकपा(माले) इन मांगों को लेकर नीतीश-भाजपा सरकार द्वारा पूरे बिहार में मचाए जा रहे आतंक तथा अपराध को बढ़ावा देने के खिलाफ आगामी 23 सितंबर को माले पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगी।

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image