Motihari - परीक्षा के दौरान रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना बीए पार्ट -3 की परीक्षार्थी को महंगा पड़ गया. प्रबंधन ने इसे कदाचार और अनुशासनहीनता मानते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
मामला मोतिहारी के सबसे पुराने मुंशी सिंह कॉलेज का है. बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा के दौरान छात्रा ने वीडियो रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था वही वायरल वीडियो होने के बाद मुंशी सिंह कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को निष्कासित कर दिया है. साथ ही परीक्षा हॉल में तैनात शिक्षक को अगले कई वर्षों के लिए परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया है. कई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करने का आदेश दिया गया है.
मुंशी सिंह कॉलेज के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार ने खुद इसको लेकर खेद जताते हुए कहा कि मुंशी सिंह महाविद्यालय का बड़ा नाम है लेकिन छात्रा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिससे कॉलेज की काफी किरकिरी हुई है वैसी स्थिति में कॉलेज प्रशासन ने कारवाई की है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि कॉलेज आने के बाद वे पढ़ाई पर ध्यान दें.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट