Join Us On WhatsApp

कातिलाना लुक्स से फैंस को घायल करती दिखी मलाइका अरोड़ा ...

Malaika Arora was seen hurting fans with her killer looks...

सिनेमा जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनको देख कर आप उनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.इस लिस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. वही हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है है जिसके बाद मलाइका अरोड़ा  फिर से चर्चा में आ गई हैं.हाल ही में मलाइका अरोड़ा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गई ,जहां उनका अंदाज सबसे हटकर और कूल देखा गया रहा.

बता दे की मलाइका अरोड़ा को कैजुअल आउटफिट में स्पॉट किया गया लेकिन उन्होंने जो मेकअप किया था उस पर सबका मेन फोकस रहा.जिस तस्वीर का हम जिक्र कर रहे हैं उसमें मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप,ब्लू कलर की बैगी फिट जीन्स पहनी है.तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे और स्लीक बन हेयरस्टाइल बना रखा था.वही ब्राउन कलर के सनग्लासेस  ने उनकी हॉटनेस को और बढ़ा दिया है.

बताते चले की एक्ट्रेस ने डार्क लिप्स्टिक लगा रहा था जो बेहद हसीन लग रही थीं.वहीं जो क्रॉप टॉप मलाइका ने पहना हुआ था उसमें उनके एब्स उनकी फिटनेस को क्लियर हाइलाइट कर रहे थे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp