Daesh NewsDarshAd

भाकपा माले किया अंचल कार्यालय का घेराव

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मासिक 6 हजार से कम आमदनी वाले बिहार के करीब 95 लाख गरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपया देने तथा सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास भूमि देने की घोषणा को लागू करने की मांग पर भाकपा–माले के "हक दो-वादा निभाओ" अभियान के दूसरे चरण के तहत पटना शहरी व पंचायत क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया।इस दौरान प्रदर्शनकरियो ने नीतीश कुमार के ₹ 2 लाख देने की घोषणा को मोदी के ₹ 15 लाख वाला जुमला बनने नहीं देगें, नीतीश-भाजपा सरकार होश में आओ, बिहार के सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास भूमि देना होगा, अपना हक़ हम कैसे लेंगे–लड़ कर लेंगे, लड़ कर लेंगे, लड़ेंगे- जीतेंगे, वार्षिक 60 हजार का इनकम सर्टिफिकेट देना होगा, 5 डिसमिल वास भूमि देना होगा, शहरी गरीबों को पक्का मकान देना होगा कर नारे लगाये। प्रदर्शन के दौरान पटना सदर अंचल/प्रखंड के अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उक्त माले नेताओं की वार्ता में लघु उद्यमी योजना के तहत ₹ 2 लाख की सहायता राशि के लिए जरूरी ₹ 60 हजार वार्षिक आमदनी का इनकम सर्टिफिकेट देने के लिए अंचल कार्यालय में अलग से ऑपरेटर नियुक्त करने व सोमवार से सर्टिफिकेट बनाने का कार्य शुरू करने तथा भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास भूमि और शहरी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने वाले आवेदन को राज्य सरकार को अग्रसारित करने की बात पर बनी सहमति की घोषणा सदर अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image