Join Us On WhatsApp
BISTRO57

माले नेता दीपांकर का बयान

Male neta dipankr ka byan

दीपानकर का ब्यान कहा अभी तो देश निर्णय ले रहा है आखिरी चरण का चुनाव है और बिहार के 8 सीटों उत्तर प्रदेश की 13 सीट मुझे तो बिल्कुल भरोसा है कि शुरुआती बढ़त इंडिया गठबंधन को मिल चुकी है अब वह निर्णायक बहुमत में तब्दील हो जाएगी और 4 जून से देश में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत होगी 10 साल से मोदी जी ने परेशान कर रहा है देश को लगातार हमले हो रहे हैं संविधान पर लोकतंत्र पर 4 जून से एक नया बदलाव आएगा evm  को लेकर सवाल और पारदर्शी तरीके  से चुनाव पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा लोग जागरूक हैं चुनाव आयोग निश्चित तौर पर इस पर सवाल उठे हैं सुप्रीम कोर्ट ने सवाल खड़ा किया है लेकिन हमें भरोसा है कि इस देश के जागरूक जनता पर निश्चित तौर पर सारे काउंटिंग एजेंट जैसे सिब्बल साहब ने कहा मुस्तैद रहेंगे काउंटिंग के दौर में कहा है। 4 जून  नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे इस पर दीपांकर ने कहा देश ने बड़ा फैसला ले लिया है और नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं देश के फैसले के साथ नीतीश  जी को भी रहना चाहिए  1 जून को बैठक पर दीपांकर ने कहा कि हम लोग बैठक में जाएंगे बैठक् करके चुनाव के बाद आगे की रणनीति तय करेंगी ममता जी ने कहा कि बैठक में शामिल नहीं होगी 1 तारीख कोलकाता में चुनाव है इसलिए ममता बनर्जी उसे बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे इस बार मोदी का चेहरा भारतीय जनता पार्टी ने परेशान होगा और उनके पास कोई चेहरा नहीं है और इधर तो बहुत सारे सामूहिक नेतृत्व हैं अभी बैठक के बाद प्रधानमंत्री के चेहरे पर चर्चा होगी

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp