Daesh NewsDarshAd

जीउतिया के दौरान 50 से अधिक लोगों की मौत बेहद दुखद;मलर

News Image

जीउतिया के दौरान राज्य में 50 से अधिक बच्चों-महिलाओं के पानी में डूबकर मर जाने की अत्यंत दुखद घटना पर माले राज्य सचिव कुणाल ने पार्टी की ओर से शोक प्रकट किया है. कहा कि इतने व्यापक स्तर पर हुई मौतें सरकार व प्रशासन की लापरवाही को ही सामने लाती है. लगता है कि आपदा प्रबंधन की कहीं कोई व्यवस्था नहीं की गई थी न ही खतरनाक घाटों को चिन्हित किया गया था और न ही वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी। भाकपा-माले सरकार व जिला प्रशासन से मेहता के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने सहित वैसे स्थान जहाँ पर्व-त्योहार के अवसर पर भीड़ होती है उस स्थान को चिन्हित कर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. एनडीआरफ की तैनाती करने की मांग की है।ताकि ऐसे मामलों में तत्काल राहत के कदम उठाए जा सके.पिछले दिनों कुसहा में लघु सिंचाई योजना के तहत आहर उड़ाही की गई थी उसमें घोर लापरवाही बरती गई है. इटहट के ग्रामीणों ने कहा कि पोखर के चारों तरफ पाइप के साथ सीकड़ की व्यवस्था होती तो शायद घटना नहीं घटती. जिला प्रशासन को तत्काल पाइप व सीकड़ की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए ताकि आने वाले छठ पर्व में कोई परेशानी ना हो।जांच टीम में बारुण प्रखंड सचिव कॉ. कृष्ण सिंह, कॉ. अशोक यादव, कॉ. शनि जी, कॉ. गुड़ु चंद्रवंशी, कॉ. अवधेश गिरी, कॉ. नरेश मेहता शामिल थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image