अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा वाले के हक़ दो,वादा निभाओ को गांव-गांव तक पहुंचाएगी और राज्य के 1000 से ज्यादा दलित गरीबों की बस्ती में आम बैठक कर गरीबों के मुद्दे को के प्रति पटना और दिल्ली की सरकारों की बेरुखी को मुद्दा बनाएगी। राज्य भर में 95 लाख गरीब परिवारों के बीच दो दो लाख का घोषित सहायता देने की लेकर सभा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस बात की जानकारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माले के विधायक सत्यदेव राम ने दी। सत्यदेव राम ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा की बिहार जैसे गरीब राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर मोदी सरकार ने बिहार के साथ नाइंसाफ़ी की है, और नीतीश सरकार ने बीजेपी के आगे घुटना टेक दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विशेष पैकेज पूर्व के घोषणा योजनाओं की रिपैकेजिंग है इस पैकेज में गरीब दलित का मुद्दा नहीं है उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार अडानी अंबानी के इशारे पर बिहार को मजदूर सप्लाई का जॉन बनाना चाहती है ताकि देश में मजदूरी दर में कमी नहीं रहे। आगे उन्होंने कहा बिहार सरकार दलित गरीबों के रोजी-रोटी आवास मजदूरी पेंशन आदि के साथ बुलडोजर की भाषा में बात कर रही है, इसके खिलाफ भाकपा माले हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सभी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक में गरीबों के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार की पोल खुलेगा।