Join Us On WhatsApp

माले प्रतिनिधि मंडल ने राजपाल को दिया 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन

Male on rajpal

भाकपा-माले विधायक का. सत्यदेव राम, एमएलसी शशि यादव, अरवल विधायक महानंद सिंह और फुलवारी विधायक गोपाल रविदास को लेकर गठित एक राज्यस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के राज्यपाल महोदय से मुलाकात की. राज्य के ज्वलंत सवालों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और उसपर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया. महामहिम राज्यपाल महोदय ने ज्ञापन के सभी दस बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.माले विधायक दल के उपनेता का. सत्यदेव राम ने बताया कि मुलाकात मूलतः बिहार में विगत एक महीने से जीविका दीदियों की जारी हड़ताल, राज्य में दलितों-गरीबों-महिलाओं पर बढ़ती हिंसा को रोक पाने में राज्य सरकार की असफलता, स्मार्ट मीटर की तबाही, कोसी के तटबंध कटाव के कारण बाढ़ की तबाही, गरीब-भूमिहीनों के लिए वास व पक्का मकान सहित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को लेकर की गई. माले विधायक दल ने महामहिम राज्यपाल महोदय को विस्तार से इन मसलों के बारे में बताया और कार्रवाई का अनुरोध किया।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp