BREAKING - बड़ी खबर राजधानी दिल्ली शहर जहां पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक को छोड़कर बीच में ही बाहर निकल गई. उन्होंने मीटिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक में बोलने नहीं दिया गया. दूसरे नेता करीब 20 मिनट तक बोले जब कि उन्हें सिर्फ 5 मिनट का समय दिया गया. वे आगे बोल रही थी उसी समय उनका माइक बंद कर दिया गया. यह एक मुख्यमंत्री और उनके के राज्य का का अपमान है इसलिए वह बैठक से बाहर निकल गई.
ममता बनर्जी के अनुसार केंद्र की सत्ता द्वारा लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है और वह इस मुद्दे को उठा रही थी तभी उनका माइक बंद कर दिया गया वह फंड की मांग कर रही थी, तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया.
बताते चलें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री ने बायकाट किया हुआ है. इंडिया गठबंधन से सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही इसमें शामिल हुई लेकिन वह भी बीच बैठक से ही बाहर निकल गई और भेदभाव का आरोप लगाया है.