23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान पटना पहुंच गए हैं. नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर उनको रिसीव करने बिहार सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पहुंचे थे.
एयरपोर्ट से निकलकर ममता बनर्जी सीधे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची. ममता ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. लालू से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया. मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार आना उन्हें पसंद हैं. लालू यादव में भी दम है. हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. वहीं बिहार के CM नीतीश कुमार भी ममता से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य भी पटना पहुंचे, उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक सफल होगी. सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP नेता महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची थी.