Join Us On WhatsApp

गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल से पैसे की ठगी करने वाला गिरफ्तार..

Man arrested for duping people of money using missing person

Jahanabad - गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर से पैसे के डिमांड करने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है .जहानाबाद जिले क़े नगर थाना क्षेत्र के गोरक्ष्मी मोहल्ले से पैसे की ठगी करने क़े आरोप में गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिषेक कुमार उर्फ बिछुआ बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र के नौरजा जलालपुर गांव निवासी विजय ताती बीते 12 अक्टूबर को अपने घर से दशहरा का मेला देखने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद मेला देखकर वह घर नहीं लौटा उसके परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया लेकिन जब नहीं मिला तो उसके परिवार द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र में गुमशुदा होने का आवेदन दिया। इसके बाद कुछ दिनों के बाद उसके मोबाइल से उसके परिवार पर गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग किया गया ,और कहा गया कि उसका बेटा शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुका है इसे छुड़ाने के लिए पैसा भेजा जाए तभी उसके परिवार द्वारा उसके मोबाइल पर 1500 भेजा गया, लेकिन इसके बाद भी उसका बेटा का कोई अता-पता नहीं चला इस घटना की सूचना पचमहला थाने के पुलिस को दिया गया.

 पुलिस द्वारा मोबाइल का टावर लोकेशन निकाला गया तो जहानाबाद शहर  को गौरक्ष्मी मोहल्ले में इसका टावर लोकेशन बताया गया जहां पटना की पुलिस पहुंचकर  गिरफ्तार कर लिया है.पचमहला थाना के पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति का सिम इस व्यक्ति के पास पाया गया है और जितने भी नंबर थे उसे नंबर पर कॉल कर सभी से पैसा मांग रहा था ,गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस अपने साथ ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अभी तक गुमशुदा व्यक्ति का कोई अता-पता नहीं चला है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp