भागलपुर: भागलपुर में एक बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया। घटना भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के समीप की है जहां बस के छत पर सवार एक व्यक्ति की मौत पेड़ की टहनी से टकराने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव निवासी जोगिंदर प्रसाद सिंह के 40 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भागलपुर के श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए जा रहे थे तभी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के तीन घंटे बाद मां का डाह संस्कार किया गया जबकि उसके कुछ देर बाद पुत्र का।
यह भी पढ़ें - दशहरा के बीच राजधानी में हथियार और कार के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस...
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की 85 वर्षीया मां की मौत विभिन्न बीमारी की वजह से हो गई थी जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि मृतक बस की छत पर बैठे हुए थे तभी कजरैली में एक पेड़ की टहनी से टकरा कर सड़क पर गिर गए जिससे उनके सर में गहरी चोट लगने से खून का रिसाव होने लगा। आनन फानन में उसे स्थानीय पुलिस की मदद से मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - CM ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की