Desk- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिवालय को उड़ाने की धमकी देने वाला पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हो गया है. वह बिहार के बेगूसराय जिला का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल में रहकर दुकान चलाता है. एटीएस की टीम ने आरोपी मोहम्मद जाहिद को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. है.
बताते चलें कि 16 जुलाई को एक ईमेल भेजा गया था जिसमें अलकायदा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था. मामले की जानकारी के बाद 2 अगस्त को पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज किया गया था और उसके बाद बिहार पुलिस के साथी एटीएस एवं अन्य एजेंसी जांच में जुट गई थी. संबंधित मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद पता चला कि किसी ने साजिश के तहत फसाने के लिए यह काम किया है और फिर गहन छानबीन के बाद मोहम्मद जाहिद को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है.