Daesh NewsDarshAd

असत्य बोलकर अपने कारनामों को छुपा रहे हैं लालू यादव: मंगल पांडे

News Image

स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को रेल मंत्री रहते अपने कामों का बखान कर अपने काले कारनामे और घोटाले को छुपाने की कोशिश की है। उन्होंने रेलवे की उपलब्धियों को अपना बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए कहा है कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए 1 लाख़ 44 हजार करोड़ रुपये यूपीए सरकार के पांच साल में दिलाया। श्री पाण्डेय ने कहा है कि सत्य यह है कि यूपीए के 10 साल यानी 2004- से 2009 और 2009 से 2014 के  दौरान जहां बिहार को मात्र 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये मिले थे जबकि 2014 से 2024 के 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं उन्होंने कहा है कि यह राशि यूपीए सरकार की तुलना में 6 गुना से अधिक है। वहीं यूपीए सरकार के 10 साल में बिहार में मात्र 53 केंद्रीय परियोजनाएं कार्यन्वित की गई जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार में 318 केंद्रीय परियोजनाएं पूर्ण की गई है।श्री पाण्डेय ने कहा है कि विकसित बिहार के संकल्प की गारंटी डबल इंजन की मोदी-नीतीश की सरकार है। लालू प्रसाद अराजकता, भ्रष्टाचार और गबन-घोटाले के प्रतीक हैं। उनकी मिथ्या बातों पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं करेगी।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image