तेजस्वी यादव के द्वारा राज्यो में पुल के गिरने और उसके ऊपर दिए जा रहे बयानों पर मंगल पांडे मंत्री बिहार ने कहा कि उन्हें सारे पुलों का इतिहास बढ़िया से मालूम करना चाहिए उनका निर्माण कब का था जब कांग्रेस का और राजद का राज था उसी समय के यह पल थे हालांकि सभी के सभी के भी पुल अभी गिर रहा है यह इंजीनियरिंग की तरफ से देखने का समझने का विषय यह राजनीति करने का विषय नहीं है और कहीं पर बैठकर मोबाइल पर पॉलिटिक्स करना यह उचित नहीं है और उनको उस वक्त को देखना चाहिए जिस वक्त निर्माण हुआ था क्यों ऐसा निर्माण हुआ कि इतने साल में पुल की स्थिति हो गई ।वही जल संसाधन विभाग के द्वारा पुलों के गिरने और उससे संबंधित संवेदको से पैसा लेने के मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि विभाग के जो अधिकारी है सभी विषयों की समीक्षा करेंगे और समीक्षा के बाद जो सही निर्णय और सत्य निर्णय होगा वह सरकार के द्वारा किया जाएगा । विपक्ष की शक्ति इस बार बढ़ी है और सदन में हंगामा हुआ इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि यह बौखलाहट है इस बार जब लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है विपक्ष अपना आपा खो चुका है वह बौखला चुके हैं उनको लगता नहीं था कि चुनाव से पहले ऐसा हो पाएगा आज से 60 साल पहले इस तरह की घटना हुई थी जब तीसरी बार कोई प्रधानमंत्री या सरकार सत्ता में आए थे अब उनको लग रहा है कि आगे के कई दशकों हमारे सत्ता में आने के रास्ते बंद हो जाएंगे इसीलिए उन लोगों ने संसद में कहा कि एक तिहाई समय उनका पूरा मतलब दो तिहाई बचा हुआ है।