Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंगल पाण्डेय का बयान

Mangl pandey ka byan

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान 


तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर कहा


बिहार के इतिहास को समझने की कोशिश करें तो बिहार के अंदर अपराधियों को संरक्षित करने का काम किसी एक पार्टी ने किया वह राष्ट्रीय जनता दल ने किया 


यदि किसी एक नेता ने अपराधियों को महिमा मंडित किया उस नेता का नाम लालू प्रसाद यादव है 


यदि किसी मुख्यमंत्री के राज्य में मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों का डील होता था तो दो मुख्यमंत्री का नाम आता है लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी


किसी सरकार के बारे में हाईकोर्ट की टिप्पणी देखी जाए तो राजद की सरकार के संदर्भ में ही टिप्पणी था कि यहा जंगल राज्य है


जिसके ऊपर इतने सारे आरोप लगे हैं उसको अपने गिरवान में झांक कर देखना चाहिए 


बिहार को अभी भी अपराधियों को आगे राजनीतिक रूप से बढ़ाने में राजद कहीं भी पीछे नहीं है 


लोकसभा चुनाव में ही उन्होंने जैसे उम्मीदवारों को उतारा वह सब को मालूम है कैसे-कैसे अपराधियों को टिकट दिया है 


जो अपराधियों को राजनीति में आगे लाना चाहता है उसको अपने गिरवान में झांककर देखना चाहिए


इनको अपने पिताजी के इतिहास को पूरा पढ़ना चाहिए


लालू जी और उनके माता जी के समय में जो जो होता था उसी के चलते पूरे बिहार की छवि खराब हुई 


लालू यादव के कारण एक समय में बिहारी कहलानी शर्म की बात होती थी


लालू यादव के कारण बिहारी को दूसरे राज्य में जाना पड़ता था नौकरी तलाशने के लिए 


एक समय था कि बिहार में 18 साल के ऊपर होने पर रोजगार और काम धंधा का कोई आश ही नही  रहता था 


लालू यादव ने पूरे  बिहार को बेरोजगार बनाया


राहुल गांधी के द्वारा जाति आधारित गणना पर उठाए गए सवाल पर कहा 


राहुल गांधी वही कह रहे हैं जो बिहार में एनडीए की सरकार ने किया 


मैं भी उसे सरकार में मंत्री था वही सारी बातें कर रहे हैं 


नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब लोगों ने जनगणना का काम किया 


सामाजिक रूप से जानकारी लिए आर्थिक रूप से जानकारी ली इस चीज को कह रहे हैं 


उनके पूर्वजों का इतने दिनो तक देश में राज रहा कांग्रेस पार्टी ने राज किया 


कांग्रेस पार्टी को इतने दिनो तक होस क्यों नहीं आया होश तब आया जब एनडीए इस काम को लेकर आगे बढ़ा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp