बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बयान दूसरे चरण के मतदान पर कहा
अभी तक जो मतदान के संदर्भ में पूरे देश से और बिहार से जो सूचनाओं मिल रही है वह बहुत उत्साह वर्धक है
देश और राज्य की जनता विकास के लिए वोट कर रही है देश को आगे बढ़ाने के लिए वोट करेंगे एक मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगे
और सशक्त प्रधानमंत्री बने जो देश को आगे ले जाए उसके लिए वोट कर रही है
बहुत अच्छे परिणाम आएंगे आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे है
प्रधानमंत्री के बिहार आने और तेजस्वी के 10 सवाल पूछे जाने पर मंगल पांडे ने कहा
उनको जवाब देना चाहिए कि उनके माता-पिता जी के राज में 15 साल में क्या हुआ था
वह बोल नहीं रहे हैं बिहार कहां था वह उनको मालूम नहीं है और मालूम करने की कोशिश भी नहीं करते हैं
और उनके परिवार के कारण बिहार कितना बर्बाद हुआ इसका जवाब उनका देना चाहिए
उनके परिवार के कारण बिहार में गुंडों का राज कैसे स्थापित हुआ यह जवाब देना चाहिए
उनके परिवार के कारण अपराधियों का मनोबल कैसे बढ़े और आज भी बढ़ा रहे हैं
आज भी राजद ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है जिनका पूर्व का चरित्र अपराधिक रहा है
ऐसे लोगों को तो स्वयं के बारे में पहले बताना चाहिए
पप्पू यादव निर्दलीय पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा
लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको होता है
लेकिन जनता मत देकर तय करती है कि उसका प्रतिनिधि कौन होगा
इसलिए पप्पू यादव हो या कोई हो कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है इस देश में।