Daesh NewsDarshAd

मंगल पाण्डेय का बयान

News Image

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बयान दूसरे चरण के मतदान पर कहा 

अभी तक जो मतदान के संदर्भ में पूरे देश से और बिहार से जो सूचनाओं मिल रही है वह बहुत उत्साह वर्धक है 

 देश और राज्य की जनता विकास के लिए वोट कर रही है देश को आगे बढ़ाने के लिए वोट करेंगे एक मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगे 

और सशक्त प्रधानमंत्री बने जो देश को आगे ले जाए उसके लिए वोट कर रही है

बहुत अच्छे परिणाम आएंगे आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे है 

प्रधानमंत्री के बिहार आने और तेजस्वी के 10 सवाल पूछे जाने पर मंगल पांडे ने कहा 

उनको जवाब देना चाहिए कि उनके माता-पिता जी के राज में 15 साल में क्या हुआ था 

वह बोल नहीं रहे हैं बिहार कहां था वह उनको मालूम नहीं है और मालूम करने की कोशिश भी नहीं करते हैं 

और उनके परिवार के कारण बिहार कितना बर्बाद हुआ इसका जवाब उनका देना चाहिए 

उनके परिवार के कारण बिहार में गुंडों का राज कैसे  स्थापित हुआ यह जवाब देना चाहिए

उनके परिवार के कारण अपराधियों का मनोबल कैसे बढ़े और आज भी बढ़ा रहे हैं 

आज भी राजद ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है जिनका पूर्व का चरित्र अपराधिक रहा है

ऐसे लोगों को तो स्वयं के बारे में पहले बताना चाहिए 

पप्पू यादव निर्दलीय पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा

लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको होता है 

लेकिन जनता मत देकर तय करती है कि उसका प्रतिनिधि कौन होगा 

इसलिए पप्पू यादव हो या कोई हो कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है इस देश में।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image