बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए हैं. करीब 9 महीने के बाद मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए हैं और जेल के बाहर सुबह से ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. वहीं, अब उनकी रिहाई के बाद उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.
मनीष कश्यप के जेल से बाहर आते ही उन पर फूलों की बारिश होने लगी. इसके साथ ही जोर-जोर से समर्थकों के द्वारा नारे लगाए गए. बता दें कि, मनीष कश्यप की रिहाई की खबर मिलते ही सुबह से ही समर्थकों का भारी हुजूम बेउर जेल के बाहर जमा हो गया था. काफी देर तक जेल के बाहर ही समर्थक जमे हुए थे.
मनीष कश्यप के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, जैसे ही मनीष कश्यप जेल से रिहा हुए, इस दौरान तमाम समर्थकों ने उनका भव्य तरीके से फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. बड़ी भीड़ ने उन्हें घेर लिया और मनीष कश्यप से मुलाकात भी की.