Daesh NewsDarshAd

बीजेपी में शामिल हुए मनीष कश्यप, मां बोली- 'बेटे को पीएम मोदी को सौंपा'

News Image

लोकसभा चुनाव को लेकर गजब की गहमागहमी देखने के लिए मिल रही है. तमाम पार्टियों में हलचल देखी जा सकती है. इस बीच चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. बता दें कि, मनीष कश्यप ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं, पार्टी में शामिल होने के बाद मनीश कश्यप ने कहा कि, वह किसी नेता के कहने पर पार्टी में नहीं आए हैं. बल्कि खुद उनकी मां ने अपने बेटे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है. 

मनीष कश्यप ने यह भी बताया कि, उनकी मां पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं. वहीं, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि, जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल कराने का ऑफर दिया गया तो वह उनकी बात नहीं काट पाईं. बता दें कि, बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेते वक्त मनीष कश्यप के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष ने अपनी मां के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image