राजधानी पटना में विपक्षी एकजुटता की बैठक से पहले सियासत में बड़ा बवाल होने के संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ मुख्न्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 5 सीटों की मांग पर अड़ गए हैं. दरअसल, 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर गहमागहमी अब तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है और सीटों पर अपना हक स्थापित करने का हर एक प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में आज जीतन राम मांझी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 5 सीटों की मांग कर दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, 5 सीटों पर तैयारी चल रही है. अगर उन्हें सम्मानजनक सीट मिलता है तो बहुत अच्छा होगा, हम जिधर रहेंगे उधर जीतेंगे, यह सभी जानते हैं. बता दें कि, 12 जून को विपक्षी एकजुटता को लेकर बैठक होने वाली है. इस बीच खबरें सामने आ रही थी कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे थे. हालांकि, इस मुलाकात के बाद मांझी ने महागठबंधन में सब सही होने की बात कही लेकिन इसके साथ वे 5 सीटों की मांग पर भी अड़े रहे.