Daesh NewsDarshAd

एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का मांझी ने किया विरोध

News Image

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के संस्थापक सह संरक्षक वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी  ने सदस्यता अभियान की शुभारंभ की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि 2015 से हमारी पार्टी चल रही है और आज विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रही है। आज के समय में बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड,मध्य प्रदेश,केरल,उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित बहुत सारे राज्यों में पार्टी चल रही है यहां तक की केरल की लेबर पार्टी का विलय भी हम लोग के पार्टी में हो चुका है। मांझी ने कहा आरक्षण लागू है उसमें बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि 10 वर्षों में आरक्षण का समीक्षा होनी चाहिए। जिससे कि मालूम चले किस वर्ग को कितना लाभ पहुंचा है इससे जो वर्ग पिछड़ा है उसके विकास में मदद मिलेगी और मैं यह भी बता देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री बिहार सरकार डॉ संतोष कुमार सुमन ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी भी पार्टी या संगठन का सदस्य रीढ़ होते हैं। सदस्यता एक ऐसा प्लेटफॉर्म है और एक ऐसा प्रक्रिया है जिससे आप किसी व्यक्ति से जुड़ सकते हैं और कोई व्यक्ति आपसे तभी जुड़ेगा जब आपके पार्टी के आपके पार्टी के नेता के प्रति आस्था रखते हो कार्यकलापों में विश्वास रखते हो तभी कोई व्यक्ति आपके पार्टी से जुड़ना चाहता है इसके लिए आपको प्रत्येक व्यक्ति से आपको अपने पार्टी और अपने नेता के आईडियोलॉजी को लोगों तक पहुंचाना होगा तभी लोग आपसे जुड़ेंगे।आगे उन्होंने कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह बहुत ही मिनिमम है अगर हमको लगता है कि पूरे कार्यकर्ता और हम सभी लोग मिलकर वफादारी और मेहनत से काम करें तो यह आंकड़ा एक करोड़ तक छूने में देर नहीं लगेगा। आज आप लोग के बदौलत ही पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है, और हम लोग को यहीं पर नहीं रुकना है अभी हम लोग चलना शुरू ही किए हैं अभी मंजिल बहुत दूर है आगे यह सोचकर काम करना है कि हमने जो भी पेड़ बोया है वह अभी अंकुरित होकर बढ़ने लगा है जिसे हमें बरगद की बड़े वृक्ष की तरह बनाना है जिससे दूसरे व्यक्ति को लाभ हो। बरगद की पेड़ की तरह बनाना है जिससे कि दूसरे को छांव दे यानी गरीब गुराबो को लाभ हो।इन सभी काम के लिए आपको मजबूत होना होगा और इसके लिए आप सब को लोगों से जुड़ना होगा।आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी को भी चाहे प्रदेश स्तर का हो या राष्ट्रीय स्तर का हो सबको सदस्य बनाना होगा हवा हवाई  से काम नहीं चलने वाला है, और जिनको चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा होगी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर काम से कम 50 सदस्य उन्हें अवस्य बनाना होगा। जितने ज्यादा पार्टी के सदस्य होंगे उतना ही ज्यादा पार्टी के जड़े मजबूत होगी।जैसे कोई अगर तूफान आता है तो कमजोर जड़ के पेड़ जड़ गिर जाते हैं जबकि जिस पेड़ का जड़ मजबूत होता है वह आंधी तूफान कुछ भी आए ओ  ज्यों के त्यों खड़ा रहते हैं।इसी तरह से जितनी सदस्यता संख्या अधिक होगी पार्टी की उतना ही जड़े मजबूत होगी।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम 10000 सदस्य बनाना हैं  ये आंकड़ा मिनिमम है। किसी-किसी जिले में यह आंकड़ा बहुत ही आगे जाएग, और सदस्यता अभियान के दौरान ही आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा जिस जिले में ज्यादा सदस्य बनेंगे और जिस विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के दौरान ज्यादा सदस्य होंगे वहां पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी दावेदारी करेगी इसलिए सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह है कि आपको लगता है की किसी जिले के विधानसभा क्षेत्र में हम काफी मजबूत स्थिति में है तो वहां पर प्रत्येक बूथ स्तर पर कम से कम 10 सदस्य अवश्य होने चाहिए। सदस्यता अभियान पूरे 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा इस बीच में दिवाली बाद यानी नवंबर माह से जिला सम्मेलन किया जाएगा। जिला सम्मेलन खत्म होने के बाद प्रखंड सम्मेलन और चिन्हित विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक सम्मेलन किया जाएगा। आज सदस्यता अभियान की शुरुआत में पार्टी के सभी चारों विधायक सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय पदाधिकारी यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की इस कार्यक्रम के संचालन सदस्यता प्रभारी अनिल रजक ने किया। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, बी एल बसंत्री राजेश रंजन, मोहम्मद कमल परवेज,अविनाश कुमार, रत्नेश पटेल, संजर आलम, गीता पासवान,शकील हाशमी, रविंद्र शास्त्री,राकेश रंजन,राजेश कुमार, कुमार शुभम,श्रवण कुमार,गिरधारी सिंह , रविंद्र प्रसाद बाबा, साकेत यादव,दत्तात्रेय शर्मा, नीरज पटेल रणविजय पासवान, महाराजा खान, अविषेक पांडे,सूर्या सिंह, एजाज अहमद, पंकज मालाकार, सुजय कुमार पांडे, पन्नालाल नीरज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

     

Darsh-ad

Scan and join

Description of image