लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है. इस बीच अभी से कुछ ही दिनों में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक मुंबई में होने वाली है. जिसको लेकर गहमागहमी बनी हुई है. दरअसल, 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक को लेकर मामला गरमाया हुआ है. पिछले दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार को 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनाने की खबरें सुर्खियों में थी. लेकिन, दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार आये दिन यह कहते हुए देखे जाते हैं कि, उन्हें 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक नहीं बनाना है बल्कि सभी विपक्ष को एकजुट करना है.
सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए जबरदस्त निशाना साध दिया है और इसके साथ ही सवाल भी खड़े कर दिए हैं. जीतन राम मांझी का कहना है कि, कमल बरसेगा और पानी भीगेगा क्या यह है संभव? इसी प्रकार नीतीश कुमार कहते हैं कि हम महत्वाकांक्षी नहीं हैं. ये उनकी ना में हां है. इस तरह से जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा तंज कस दिया है.
बता दें कि, इस दौरान जीतन राम मांझी ने मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, कहा कि जहां तक श्रवण कुमार की बात है तो श्रवण कुमार कह रहे हैं इसका मतलब समझिए कि नीतीश कुमार कह रहे हैं. सवाल उठाया कि नीतीश कुमार की इच्छा नहीं होती तो इतना आगे पीछे क्यों करते? सोच रहे हैं कि अब बिहार में दाल नहीं गलने वाली हो तो वहां कहीं मौका मिल जाए. बता दें कि, 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक को लेकर अब तक संशय बरकरार है. हालांकि, यह तो अगली बैठक में ही तय होगा कि, संयोजक किसे बनाया जायेगा.