Daesh NewsDarshAd

खुले मंच से मांझी ने बीजेपी-जेडीयू पर निकाली भड़ास, एक और बड़े विभाग की कर दी मांग

News Image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और भाजपा से एक और मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि, वह केवल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय से संतुष्ट नहीं है. मांझी ने एक और बड़े विभाग की मांग कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया में एक सभा के दौरान अपने दर्द भरी भड़ास निकाली है.

उन्होंने कहा दिया कि, वह केवल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय से संतुष्ट नहीं है. हमें तो पुल पुलिया, सड़क, नदी, तालाब सहित ग्रामीण क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भी मिलनी चाहिए. पहले हम मंत्री थे तो हमें भी यही मंत्रालय मिला और बेटा मंत्री बना तो यही मंत्रालय बना दिया. हम क्या सिर्फ इसी मंत्रालय के लिए है, हमें भी बड़े विभाग का मंत्रालय मिलना चाहिए. इसके लिए हमे दुख है. 

जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि, इसके लिए नीतीश कुमार जी को सोचना चाहिए कि वर्ष 1984 से 2013 तक हमको यही मंत्रालय मिला. फिर बीच में हमें मुख्यमंत्री बना दिया गया और जब फिर मेरे बेटे को मंत्री बनाया गया तो यही मंत्रालय दे दिया गया. बता दें कि, जीतन राम मांझी ने पहले भी मंत्री पद की मांग की थी. जिसके बाद से बिहार की सियासत में लगातार गहमागहमी देखने के लिए मिल रही है.  

गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image